डीग : अज्ञात कारणों से भीषण आग 15 से 20lakhका नुकसान.
डीग कस्बे के बेताल मोहल्ले में करीब रात्रि 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मकान में रखे फर्नीचर के गोदाम में एक भीषण आग लग गई , लोगों ने अपने पीने तक का पानी आग बुझाने में लगा दिया l बच्चे महिलाएं पुरुष आग बुझाने में लग गए l ललित तिवारी ने बताया कि वह अपने घर के अंदर सो रहा था l मोहल्ले वालों ने उन्हें अवगत कराया कि उनके मकान में आग लग रही है उन्होंने देखा कि आग बहुत ज्यादा तेजी से लग रही थी.
उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को फायर गाड़ी के लिए कॉल किया और बाद में उन्होंने फोन उठाया तो उनका जवाब था कि फायर की गाड़ी खराब पड़ी है l मोहल्ले वालों ने करीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l आग बुझने के करीब 1 घंटे बाद कुम्हेर से फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची, जब तक मोहल्ले वासी आग पर काबू पा चुके थे l अगर मोहल्ले वाले आग बुझाने की कोशिश नहीं करती तो कोई भी बड़ा हादसा हो जाता l ललित तिवारी ने बताया कि करीबन 15 से 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है .
नगर पालिका की फायर गाड़ी को लेकर यह है लापरवाही देखने को मिलती है करीब 1 हफ्ते पहले डीग कस्बे के बिजली घर के पास एक ट्रक में भी भीषण आग लगी थी वहां पर फायर की गाड़ी नहीं पहुंची जिससे ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था l फिर भी लगता है नगर पालिका प्रशासन कोई बड़े हादसे के इंतजार में है .
रिपोटेर अमर दीप सैन
COMMENTS