रा० व० मा० पाठशाला लाना चैता के पांच छात्रों को लैपटॉप की सोगात प्रदान की गई | इस पाठशाला के छात्रों ने Laptop हासिल कर एक रिकार्ड कायम किया है |
पाठशाला के छात्र पारुल पुत्र दिलावर सिंह नीरज पुत्र सत्यपाल अंचल पुत्री जय गोपाल मीनाक्षी पुत्री ओम प्रकाश याचना पुत्री जितेंद्र प्रकाश ने लैपटॉप की सौगात पाई है| पाठशाला की कार्यवाहक श्रीमती मीनाक्षी ने कहा कि सरकार द्वारा व विभाग द्वारा सत्र 2018-2019 और 2019-2020 में यह पांच छात्र अपने बेहतर प्रदर्शन द्वारा लैपटॉप के हकदार बने हैं श्रीमती मीनाक्षी ने बताया कि मेघावी छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन से स्कूल में जश्न का माहौल है उन्होंने छात्रों से अपने वरिष्ठ सहयोगी के पद चिन्हों पर चलकर बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के जरिए स्कूल का नाम रोशन करने का सिलसिला बरकरार रखने का प्राथना भी की पांच मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलने के साथ-साथ ये भी एक खुशी की बात है | रा० व० मा० पाठशाला लाना चैता के दो छात्रों का चयन छात्रवास ऊना (Boys Hostle Una ) के लिए हुआ है | चयनित छात्रों में आस्तिक तोमर पुत्र श्री दीपक तोमर का हैंडबॉल और अरमान पुत्र श्री अशोक कुमार का एथलेटिक्स में चयन हुआ है कार्यवाहक श्रीमती मीनाक्षी ने बताया कि इन छात्रों के चयन का श्रय समस्त गुरुजनों व् बच्चों के माता-पिता को जाता है और कार्यवाहक ने इन बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |. प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
173104
COMMENTS