सोनभद्र।लायंस क्लब राबर्ट्सगंज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पूर्व संध्या 4 जून को लायंस भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया।अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि पर्यावरण पर सभी लोगों को वृक्षारोपण करके घर के वातावरण को शुद्ध करें अपने आसपास शुद्ध करें ।
'धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है'
'खुद भी पेड़ लगाओ इतने,धरती स्वर्ग दिखाई दे,
करके ऐसा काम दिखाई दो,जिस पर गर्व दिखाई दे।'
पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि सड़के चौड़ीकरण के कारण सारे वृक्ष काट दिए जा रहे है,जिससे कार्बन डाइऑक्साइड की कमी के कारण पर्यावरण अशुद्ध होता जा रहा है। जोन चेयरपर्सन दयासिंह ने कहा पर्यावरण शुध्द न होने के कारण कोरोना में आक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई। सचिव विमल अग्रवाल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस यह संकेत देते हुए बताता है कि हमें पर्यावरण की सदैव सुरक्षा करना चाहिए,हमारा परम कर्तव्य है।
COMMENTS