सीहोर जिले की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है। इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.....
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा अंतर्गत शाहगंज नगर परिषद में सभी प्रत्याशी र्निविरोध चुने गए । बुधनी की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है। इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम शिवराज और सांसद रमाकांत भार्गव ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और कहा कि समरस नगर परिषद बनने से शाहगंज नगर नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप आदर्श नगर बनेगा।
All the candidates were elected unopposed in the Shahganj Municipal Council under the assembly of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan. The Shahganj Municipal Council of Budhni has become the first Samras Nagar Parishad of the state. The councilors of all the 15 wards of this council have been elected unopposed. CM Shivraj and MP Ramakant Bhargava congratulated all the elected councilors unopposed and said that with the formation of Samras Nagar Parishad, Shahganj city would become an ideal city according to the expectations of the citizens.
शाहगंज नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों.....
वार्ड-01 से अजय, वार्ड-02 से उषा, वार्ड-03 से हसीब खां, वार्ड-04 से कन्छेदी, वार्ड-05 से लीला, वार्ड-06 से नेहा गौर, वार्ड-07 से पूजा केवट, वार्ड-08 से प्रीती, वार्ड-09 से मीना, वार्ड-10 से प्रभा गौर, वार्ड-11 से सुनिल कुमार, वार्ड-12 से सोनम, वार्ड-13 से त्रिलोक चन्द, वार्ड-14 से चंद्रप्रकाश तथा वार्ड-15 से रतनलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
COMMENTS