राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार वाहन हुआ रवाना
रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एसबीआई बैंक से नगर भ्रमण के लिए लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर एलडीएम ने किया रवाना
सदर तहसील परिसर में न्यायालय भवन में आयोजित लोक अदालत में सभी बैंकों की होगी प्रतिभागिता
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित सिविल लाइन रोड एसबीआई बैंक से बृहस्पतिवार को एलडीएम द्वारा लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना इस दौरान एलडीएम अरुण कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को आयोजित न्यायालय भवन में लोक अदालत में जिला मुख्यालय स्थित सभी बैंकों के शिविर लगाए जाएंगे जिनमें बैंक संबंधित व ग्राहक से जुड़े मामलों के निस्तारण किए जाएंगे जिस संदर्भ में प्रचार प्रसार के उद्देश्य से एसबीआई मुख्य प्रबंधक रावटसगंज संतोष कुमार चतुर्वेदी, मुख्य प्रबंधक आर ए सी सी विष्णु कांत शुक्ला के नेतृत्व में निशुल्क प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिस संदर्भ में प्रचार प्रसार के द्वारा जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध होने के उपरांत शनिवार को आयोजित लोक अदालत में समयानुसार पहुंचकर संबंधित बैंक के एनपीए खातों में लोन में छूट प्राप्त कर खातों का अधिक से अधिक निस्तारण हो। सभी मामलों में जानकारी व सहयोग मिल सके वही बैंकों की सहमति व आम जनमानस की सहायता के लिए प्रोजेक्ट अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने व उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बैंक द्वारा लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा इस दौरान यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आयोजित लोक अदालत में सुबह 7:00 बजे समयानुसार पहुंचकर अपने वाहनों के हुए ई चालान का निस्तारण करा लें जिससे आम जनमानस को एक ही स्थान पर जिले भर के सभी थाना व चौकी यातायात प्रभारी द्वारा काटे गए ई चालान का निस्तारण किया जाएगा।
COMMENTS