बिजनौर: स्योहरा में खुले में ट्रांसफार्मर हादसों को दे रहे दावत स्योहारा में छोटे बड़े ट्रांसफार्मर लगे हुए है .
इनकी सुरक्षा और इनसे जनजीवन, जानवर की सुरक्षा की जिमेदारी बिजली विभाग की हे,प्रगति मीडिया की टीम ने सोमवार को स्योहारा के प्रमुख स्थानो पर लगे ट्रांसफार्मर की स्थति जाने की कोशिश की, तो कई चौकाने वाले बाते सामने आई. फुवारा चौक और नगर पालिका के पास , नवाद चुंगी पर खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर खतरनाक हाल में दिखाई दे रहे है, बिजली विभाग की नीद कब खुलेगी इसका कुछ पता नहीं , लेकिन जनसामान्य को इन से बच कर जरूर चलना चाहिए,जब तक बिजली विभाग को इन से खतरा मेहसूस नही होता , स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS