*युवाओ के माध्यम से योग को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य--- **युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन**
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मे रहकर विश्व के सबसे बड़े वैलनेस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके *मुख्य अतिथि युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता श्री बृजमोहन जी* दिनांक 18- 5 -2022 को चिल्ड्रन पार्क ओबरा में भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी द्वारा चलाए जा रहे नियमित योग कक्षा में प्रातः कालीन योग सत्र मे पतंजलि परिवार सोनभद्र के सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी उपस्थित योग साधक भाई बहनों को योगाभ्यास कराया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत बतलाया गया *कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा भारत जिला प्रभारी मिर्जापुर योगी ज्वाला जी ,सोशल मीडिया प्रभारी मिर्जापुर योगी प्रवीण आर्य जी रहे*,कार्यक्रम पश्चात जिले के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ एक अति आवश्यक बैठक कर संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहे कि युवाओं के माध्यम से योग को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य स्वामी जी द्वारा रखा गया है, जिसमें आप सभी पदाधिकारी योग साधक भाई-बहनो की भूमिका अहम होगी, आज की इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र जी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश जी, नेतृत्व युवा भारत जिला प्रभारी आशीष जी, भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक रावटसगंज शेषमणि तिवारी जी,, डॉ आर सी मौर्या नगर प्रभारी पतंजलि योग समिति ओबरा, महिला पतंजलि योग समिति जिला संगठन मंत्री बहन पूनम जी, आदित्य मिश्रा जी, धनराज सिंह , राजाराम उर्मिला राकेश साहनी हीरा लाल वर्मा युवा सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन, नागेश सिंह, मनी सेठ ,केदारनाथ ,श्रीनिवास , नीरज ,झलन शर्मा, प्रेमलता ,पिंकी, वीरेंद्र, प्रवीण, अजय कुमार शर्मा, समेत तमाम योग साधक भाई बंधु उपस्थित रहे, बहन पूनम जी द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अंत में राष्ट्रगान व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |
COMMENTS