बिजनौर स्योहारा में महीला पुलिस ने स्योहारा के M Q Inter College में पुलिस अधीक्षक DR धर्मवीर सिंह के आदेशअनुसार मिशन शक्ति आभियान चलाया ,और गर्ल्स स्टूडेंट को उनके अधिकारों के बारे मे बताया.
महिला पुलिस ने बताया कि हर लड़की और महिलाओं को आपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए , महिला शक्ति और महिला समान के बारे में भी जागरूक किया , सरकार द्वारा दिये गए हेल्प लाईन नंबर के बारे में भी बताया,और कहा यदि कोई व्यक्ति उनको परेशान करता है तो उनको सरकार द्वारा दिये गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करे हर टाईम उनकी परेशानीयो को सुना जायेगा, इस मौके मास्टर उबैद, मास्टर फहीम आदि लोग मौजूद थे.
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS