उत्तर प्रदेश जिला संतकबीर नगर विकासखंड हैसर बाजार पेट्रोल पंप के समीप राम जानकी मार्ग पर बाइक से भिड़ंत पिता पुत्री घायल--
विदित हो कि धनघटा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी श्री हरिहर सिंह पुत्र श्री गया सिंह उम्र 70 वर्ष और विंध्यवासिनी सिंह पुत्री श्री हरिहर सिंह उम्र 30 वर्ष जो अल्ट्रासाउंड करा कर धनघटा से वापस अपने घर डिहवा बाजार जा रहे थे अभी जैसे ही बाइक राम जानकी मार्ग पर पहुंची थी एका एक सामने से आ रहे बाइक से भिड़ंत हो गई वहीं पर हरिहर सिंह और विंध्यवासिनी सिंह घायल हो गए ग्रामीणों के सहयोग से पिता पुत्री को 108 एंबुलेंस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
रिपोर्ट (राजेश कुमार अग्रहरि हैसर बाजार जिला संतकबीर नगर)
COMMENTS