बिजनौर: स्योहारा झोलाछाप डाक्टर बना 9 महा के बच्चे की मौत का कारण स्योहारा के ग्राम शिव कला के शिव कुमार के 9 महा के बच्चे की तबियत बुखार से खराब होने लगी .
शिव कुमार ने स्योहरा के RSP inter college के पास बाला जी क्लीनिक पर डॉक्टर संजीव कुमार को दिखाया .
Shiv Kumar showed Dr. Sanjeev Kumar at Balaji Clinic near RSP Inter College in Seohra.
संजीव कुमार ने बच्चे को तीन इंजेक्शन और ड्रीप लगाई , बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी डॉक्टर संजीव कुमार ने बच्चे को घर पर लेजाने को कहा लेकिन क्लीनिक पर ही बच्चे की मौत। हो गई इस देखकर आस पास के लोग तोड़ फोड़ करने लगे .
Sanjeev Kumar gave the child three injections and drips, the child's health started deteriorating. Seeing this, the people around started sabotaging it.
इस मौके का फ़ायदा उठाकर डॉक्टर भाग गया, बच्चे के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस डॉक्टर की तलाश कर रही है, इस मौके पर भाजपा नेता सलीम टाईगर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फिरोज अहमद , आदि लोग मौजूद रहे।
Taking advantage of this opportunity, the doctor ran away, the family members of the child lodged a report in the police station, the police is looking for the doctor, BJP leader Salim Tiger, Aam Aadmi Party worker Firoz Ahmed, etc. were present on this occasion.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS