पठानकोट :आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब का किया गया गठन |
आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब का गठन प्रोफेसर सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया | जिसमे डॉ वनिता गंडोतरा को नॉडल ऑफिसर बनाया गया और प्रोफेसर अंचल, प्रोफेसर सिमर, प्रोफेसर हर्ष को इनका सदस्य बनाया गया | प्रिंसिपल प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने बताया की इस क्लब का मुख्य उदेश्य भारत की अलग अलग तरह की संस्कृति और कल्चर के बारे में विद्यर्थीयो को जानकारी देना है | उन्होंने ने बताया की भारत सरकार की और से प्रतेक प्रदेश को प्रतेक प्रदेश के साथ जोड़ा गया है तान की प्रतेक प्रदेश की संस्कृति और कल्चर से रूबरू हो सके | पंजाब को आंध्रप्रदेश के साथ जोड़ा गया है ता जो हमें वहा की संस्कृति, नृत्य , त्यौहार, खान पान के संदर्भ के बारे में बताया जा सके | इसके लिए नवगठित टीम कार्य करेंगे | इसमें प्रोफेसर डॉ वनिता गंडोतरा नॉडल ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे और आने वाले समय में कई सेमीनार किये जायेगे.
COMMENTS