बागपत : बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर पपौंध थाना प्रभारी जेपी शर्मा को विद्युत विभाग एवं एसडीएम महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया.
विद्युत उपकेंद्र पपौंध अंतर्गत विगत कई माह से क्षेत्र में विद्युत की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे आम जनजीवन परेशान है, मनमर्जी संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा जिससे समस्त क्षेत्र की जनता लगातार परेशान हो रही है.
उक्त कई समस्या का समाधान करवाने के लिए दिया गया ज्ञापन जैसे1- विद्युत की मनमानी कटौती बंद करवाया जाए.
विद्युत कर्मचारियों की मनमानी रवैया में सुधार करवाया जाए,3-क्षेत्र में कई जगह घटिया क्वालिटी की एबी केबल को बदला जाए ऐसे कई समस्याओं के सुधार के लिए क्षेत्रवासी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा मंडल द्वारा पपौंध थाना प्रभारी को मुख्य अभियंता ब्यौहारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं सख्त चेतावनी दी गई कि समस्या का निदान यदि आगामी 7 दिवस के अंदर नहीं होता तो किसान मोर्चा सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी क्षेत्र वासियों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.
श्याम पाल तिवारी(भाजपा मंडल अध्यक्ष पपौंध)
संवाददाता अनिल ( बागपत )
COMMENTS