बिजनौर : स्योहारा मिल्कियांन हाजी वाली मस्जिद में पूरा हुआ कुरान शरीफ़ कस्बा स्योहारा में मिल्कियांन की हाजी वाली मस्जिद में आज पूरा हुआ कुरानशरीफ़.
करोना महामारी की वजाह से मस्जीदे बंद कर दी गईं थी और घर पर ही तराभी पढ़ी गईं थी दो साल के बाद अब तराभी मस्जिद में अदा की गई मस्जिद में तराभी अदा करने से मुस्लिम समुदाय बहुत खुश है . कुरानशरीफ़ पुरा होने के बाद मौलाना उबैद ने कॉम की तरक्की और देश में अमन और शांति की दुआ के साथ साथ देश से करोना को खत्म करने की भी खुदा पाक से दुआ की गई इस मौके पर मस्जिद को खुद सजाया गया और कहा कि सब को मिलकर रहना चाहिए. इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी Dr. दानिश कमाल , सुहेल भाई उफ कोशल, रईस अहमद ठेकेदार ऐडवोकेट मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज एडवोकेट नावेद उर रहमान उर्फ शीलू अतीक इंजीनियर ;इंजीनियर सलीम उल हाई . नफीस उल हाई मस्जिद के सदर हाजी मतरूब अहमद. मो अनस उर्फ बब्लू मो आतिफ उर्फ कोकब, मो आमिर , , मो जमाल अहमद , आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम की रिर्पोट
COMMENTS