"राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस" के अवसर पर शहीद अग्निशामकों को श्रद्धांजलि
बटाला, 14 अप्रैल ( नीरज शर्मा भारद्वाज विनोद शर्मा) - स्थानीय दमकल विभाग बटाला ने आज भारत सरकार, गृह विभाग के महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा
और होम गार्ड, और निदेशालय, स्थानीय शासन विभाग, पंजाब, चंडीगढ़ को निर्देश दिए। "78वां राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह" शुरू हो गया है।
इस जागरूकता सप्ताह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री सुखदीप सिंह तेजा महापौर, नगर निगम के साथ उप महापौर श्री अजय सरीन, पार्षद, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी एवं नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों को सलामी देने के बाद शहीदों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 1400 टन विस्फोटकों से लदे एक फोर्ट स्ट्राइक नामक जहाज में आग लग गई। विमान में आग लगने से 800 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 3,000 घायल हो गए थे। बॉम्बे फायर सर्विस के कम से कम 71 कर्मी मारे गए। उनकी शहादत को हर साल 14 अप्रैल को "राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस" के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक "78वां राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह" मनाया जा रहा है, जिसे इस वर्ष "अग्नि सुरक्षा युक्तियाँ सीखें, उत्पादन बढ़ाएं" विषय के साथ उठाया जाएगा। इसके तहत जनहित में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इसके प्रति जागरूक होने की अपील की।
आगे महापौर सुखदीप सिंह तेजा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसी भी समय आग लगने की स्थिति में जान-माल के नुकसान को कम करना है.कारखाना मालिक और कर्मचारी भाग लेंगे और लोगों को ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. जागरूकता अभियान का विस्तार करते हुए रोड शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्टिकर और पैम्फलेट बांटे जाएंगे। शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई है जिसमें सावधानी बरती गई है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार किसी भी स्कूल के छात्र अग्नि सुरक्षा विषय पर भाग ले सकते हैं और भाग लेने के लिए कार्यालय फायर ब्रिगेड से संपर्क कर सकते हैं. अंतिम दिन नगर निगम की ओर से दमकल कर्मियों, साथियों व छात्रों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा.
पोस्ट वार्डन हरबख्श सिंह ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक हिस्सा बनें और अग्नि सुरक्षा के गुर सीखें। इसके तहत सोशल और प्रिंट मीडिया पर जागरूकता फैलाई जाएगी।
इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका मुख्य आकर्षण 100 साल से अधिक पुराने हेडफ़ोन, टेलीफोन, सर्च लाइट के साथ वर्तमान नए उपकरण थे।
Pragati Media Social Work में जुड़ने के लिए संपर्क करे . 7983444450
Pragati Media
punjab
[Corona Virus]$type=slider$c=8$l=0$a=0$sn=600
अधिक खबरे देखे .
-
सिरमौर : सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत ( under sub-division ) आने वाले गांव लाना चैता के सन्तराम की खाई में गिरने से मौत ( death by fal...
-
सिरमौर : युवा कर्मठ ईमानदार HAS खण्ड विकास अधिकारी श्री विनित ठाकुर ने संगड़ाह ब्लॉक का कार्यभार संभालते ही एक माह में 25 ग्राम पंचायतो का औच...
-
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जोत सिंह बिष्...
-
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक श्री शीतांशु वरमानी ने आज कार्यभार गृहण कर लिया है । Sirmaur : Himachal Pradesh St...
-
कांग्रेस पार्टी छोडकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह ने .देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जोत सिंह बिष्ट ने आज 6 मई को ह...
-
कल दिनांक 24.04.2022 रात करीब 10 बजे अज्ञात सुत्रो ( unknown threads )से थाना संगड़ाह पर सूचना मिली कि गात्ताधार मे लड़ाई झगड़ा हो गया है| क...
-
थौलधार : ग्राम पंचायत बन्स्युंल के युवा साथी राजबीर बयाड़ा व समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों द्वारा श्री जोत सिंह बिस्ट पूर्व...
-
उत्तराखंड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 20 अप्रैल को बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने को लेकर प्रवेश उत्सव मनाया गया है. ...
-
सिरमौर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( MANREGA) संगडाह ब्लॉक में हजारो श्रमिकों के आजीविका का साधन बनी है। संगडाह ...
-
पौड़ी: पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ इ...
COMMENTS