हाईवे के पटवारियों पर खड़े वाहनों के काटे गए चालान
नो पार्किंग में खड़े 15 वाहन व 160 वाहनों का कांटा गया ई चालान
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित चुर्क तिराहे से लेकर ममुआ बिछी वाराणसी शक्तिनगर हाईवे मार्ग पर सड़क के परियों पर ओवरलोड ट्रक एक खड़े करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया अभियान बीते 24 घंटे में नो पार्किंग के 15 वाहन व 150 ई चालान काटे गए। यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार चुर्क तिराहा मोड़ से चंडी तिराहे के कुछ आगे ममुआ बिछी मार्ग के समीप तक वाराणसी शक्तिनगर हाईवे के मार्ग पर ओवरलोड वाहन खड़े करके दुर्घटनाओं को दावत दे रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटा गया इस दौरान वहां मौजूद वाहन स्वामियों को कड़े निर्देश दिए गए कि इतनी दूरी के बीच आप वाहन ना खड़ा करें या हाईवे से हटकर वाहनों को खड़ा करें जिससे कि यातायात के दौरान किसी भी प्रकार से दुर्घटना ना हो सके श्री सिंह ने बताया कि चुर्क तिराहे से चंडी तिराहे के बीच आसपास के रह रहे रहवासियों ने कई बार शिकायतें करके अवगत कराया कि हमारे घरों के सामने बड़े-बड़े वाहनों को खड़ा करके यातायात बाधित किया जाता है जिससे कि आए दिन दुर्घटना होती हैं और हम लोगों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर मंगलवार व बुधवार विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लगभग नो पार्किंग में खड़े 15 वाहन व 150 वाहनों के ई चालान काटे गए वही बड़े वाहनों के स्वामियों को व मालिकों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए कि अगर इस तरीके से वाहन खड़े किए तो चालान के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा वही किया यातायात प्रभारी ने बताया कि नगर में घूम रहे इधर उधर ऑटो चालकों को भी कड़े दिशा निर्देश दिए कि कहीं भी ऑटो खड़ा करके जाम लगाने की स्थिति ना उत्पन्न हो नहीं तो उनके भी चालान काटते हुए जुर्माना काटे जाएंगे। टीम में हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव ,हेड कांस्टेबल सुजीत यादव ,कांस्टेबल संगम सिंह सहित मौजूद रहे।
COMMENTS