त्यौहार की खुशियां बदली मातम में
नहाते समय युवक गिरा नहर में 24 घण्टे बाद शव हुआ बरामद .
ठीकरी थानां अंतर्गत ग्राम देवड़ा के युवक होली पर्व के उत्साह के बाद पास में बनी इंद्रा सागर नहर में युवको की करीब 7 8 लोगो की टोली नहाने गयी नहाते समय देवड़ा निवासी .
सुनिल वास्कले नहर में डूब गया है ग्रामीणों व मित्रो के द्वारा काफी प्रयास किया पर सुनल नही मिल पाया वही ठीकरी थाने में तुरंत सूचित किया गया साथ ही नहर के पानी को रुखवाने का प्रयास भी लगातार जारी था पर सुनील को बचाया नही जा सका वही आज 24 घण्टो के बाद सुनील का शव देवड़ा नहर में ही पाइप में फंसा हुआ मिला.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनील के सर में चोट ह शायद गिरते वक़्क़त चोट आने से बेहोश होने की वजह से पाइप में फंसा मिला जिसे जनप्रतिनिधियो व पुलिस प्रशशन के अथक प्रयास से व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मौके पर सेकड़ो लोगों की भीड़ लग गयी गाँव मे कल से ही मातम पसरा हुआ है होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी मित्रो व ग्रामीणों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर भी यह खबर फैलाई जा रही थी कि जिस किसी को भी अगर नहर में कोई व्यक्ति मील तो तुरंत सुचित करे.
COMMENTS