एचडीएफसी बैंक की खजुरी खुर्द शाखा का आईजी ने किया उद्घाटन
सोनभद्र। शाहगंज में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक की एक नई शाखा के साथ जिले में सातवीं खजुरी खुर्द शाखा खोला।
नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने बैंक के एटीएम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करके किया। इसके पूर्व एचडीएफसी राबर्ट्सगंज शाखा के ब्रांच मैनेजर ने अतिथियों का सम्मान बुके देकर किया।
मुख्य अतिथि ने बैंक के समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रदान की और एचडीएफसी बैंक की सुविधाओं को सराहा। उद्घाटन समारोह में एचडीएफसी बैंक वाराणसी के सर्किल इंचार्ज मनीष टंडन बैंक की इस नई उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बैंक ने तेजी से अपने शाखा नेटवर्क का विस्तार किया है और अपनी डिजिटल बैंकिंग रणनीति को काफी मजबूती से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हमारी बैंकिंग सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ विद्याकांत, रोहित, राबर्ट्सगंज शाखा के ब्रांच मैनेजर अजय गुप्ता, ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र तिवारी, आभूषण ब्रम्ह शाह, प्रधान राम अवध, रविंद्र केशरी, रविंद्र बहादुर सिंह, ज्योति आदि मौजूद रहे।
विमल अग्रवाल, ब्यूरो प्रगति मीडिया सोनभद्र
COMMENTS