होली मिलन में लोकगीतों पर झूमी महिलाएं, तिलक लगाकर आपसी सौहार्द बनाए रखने का लिया संकल्प.
होली मिलन समारोह से माहौल हुआ होलियाना.
होली मिलन में उड़ा गुलाल, गीतों पर झूमे लोग.
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के चंडी तिराहा के समीप गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें होली के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और होली गीतों पर नृत्य भी किया। साथ ही गुलाल का तिलक लगाकर आपसी सौहार्द बनाने का संकल्प लेते हुए एक दूजे का पर्व की बधाई दी।
आयोजक कविता जायसवाल ने कहा कि होली मिलन समारोह से महिला समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। प्रकृति भी इस दिन नए रूप में रंग जाती है। यह पर्व हमारे बेरंग जीवन में खुशियों का रंग भरता है। इस मौके पर कोमल पाण्डेय, सिंधु शुक्ला, सरिता सिंह, अल्का श्रीवास्तव, संगीता पाण्डेय, रितु, खुशी, मीरा सिंह, रेनू राय, सुनीता पाण्डेय, वंदना मिश्रा, काजल, गीता शर्मा, कशिश शर्मा, रूपा, पूनम आदि मौजूद रही।
COMMENTS