देवरिया 30 मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के अध्यक्षता में निरूद्ध कैदियों की रिहाई हेतु जिला कारागार देवरिया में अण्डर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में ऐसे निरूद्ध बंदी जो दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436(क) से आच्छादित हैं तथा पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके हैं उससे संबंधित बंदियों के मामलों की सूची प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार देवरिया राजकुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गयी हैं जिनके रिहाई के संदर्भ में वार्ता की गयी किन्तु उनके अन्य गंभीर मामलें न्यायालय में विचाराधीन हैं या
आजीवन कारावास से दंडित होकर सजा भुगत रहे हैं। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी बंदी उक्त निर्देशों के अनुरूप रिहाई के पात्रता के अन्तर्गत आते हैं उनके नियमानुसार रिहाई की कार्यवाही की जायें। उन्होंने पाकशाला तथा बैरकों की स्वच्छता पर संतोष जतायी गयी तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने पर निर्देशित भी किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सूर्य कान्त धर दूबे द्वारा बंदियों हेतु मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार देने पर बल दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के प्रभारी सचिव / सिविल जज सी.डी न्यायाधीश श्री शिवेंद्र कुमार मिश्र ने निर्देशित किया गया कि जिला करागार में निरूद्ध ऐसे बंदी जिनके मुकदमें की पैरवी करने हेतु कोई अधिवक्ता नहीं हैं, अधिवक्ता हेतु वे अपने प्रार्थना पत्र जिला कारागार देवरिया के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में प्रेषित करें जिससे उन्हें तत्काल अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। इस दौरान माननीय न्यायाधीश द्वारा लक्ष्मण पुत्र धर्मदेव, गया चौहान पुत्र हंसनाथ, हरिकेष तथा भीम साहनी की समस्याओं को सुना गया तथा कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री डॉ श्रीपति मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे, अपर जिला अधिकारी कुंवर पंकज, सी0एम0ओ0 आलोक पाण्डेय, जिला कारागार अधीक्षक प्रभारी श्री राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, वंदना, उप कारापाल के के दीक्षित, जेल चिकित्सक संजय गुप्ता, जेल वार्डर बच्चूलाल, चंद्रशेखर यादव सपन कुमार व अन्य उपस्थित रहें।
COMMENTS