देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर धामी ने सूबे के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में अपने समूचे मंत्रिमंडल समेत संवैधानिक शपथ ली
सी एम धामी के साथ शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रेमचंद्र अग्रवाल, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, चंदन दास, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा के नाम शामिल हैँइस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा, एमपी सीएम शिवराज चौहान, यूपी योगी आदित्यनाथ, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात सीएम समेत अनेक केंद्रीय मंत्री व बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें
वहीं आज कोटद्वार से भाजपा विधायक बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को आज सीएम कैबिनेट में उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में किस तरह महिलाओं की भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रही है, इस लिहाज से इसे महत्वपूर्व फैसला माना जा रहा है। वैसे तो विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अब तक सीनियर विधायकों को ही जिम्मेदारी दी जाती थी। लेकिन इस बार हाईकमान ने ऋतु खंडूड़ी को यह जिम्मेदारी दी है
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS