एबीवीपी ने किया प्रदर्शन: REET मामले में CBI जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग
REET में हुई धांधली को लेकर ABVP ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर मामले में CBI से जांच करवाने की मांग है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी ।
ABVP ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद वादा खिलाफी के नए मापदंड स्थापित करते हुए सभी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं की है। वहीं, आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 26 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गैर जिम्मेदार कॄत्य के कारण सरकारी कर्मचारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से REET के पेपर उपलब्ध करा गए । अपराधिक मामला दर्ज होने पर एसओजी की जांच में पेपर लीक होने माना जा रहा है, परन्तु मुख्य अभियुक्त का पता लगाने में एसओजी नाकाम रही है। इसके देखते मामले की जांच CBI से करवानी चाहिए।
संवाददाता धन्नाराम ( जालौर , राजस्थान )
COMMENTS