पहल सुकून की संस्था की पाठशाला में इस्कॉन से हुआ हरि नाम संकीर्तन.
अलीगढ़ : भगवान श्री अर्जुन वार्ष्णेय कृष्ण, इस्कॉन मंदिर, अलीगढ़ द्वारा आज भगवान नगर स्थित पहल सुकून की पाठशाला सार्थी-2 पर श्री हरि नाम संकीर्तन श्री कपिल प्रभु जी द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चो व बड़ों ने हरे कृष्णा नाम का नृत्य संकीर्तन किया। इस मौके पर संस्थापक कपिल वार्ष्णेय का मानना है कि आत्मा की शुद्धि के लिए भगवान श्री वार्ष्णेय कृष्ण जी का नाम नित्य जपना चाहिए।
इस मौके पर पहल सुकून की टीम से गौरव सिंह, गुंजन शर्मा, तनिष्क मित्तल, पीयूष ठाकुर, दीक्षा जादौन, प्रशांत गुप्ता व विशिष्ट अतिथि एवं प्रायोजक योगिता वार्ष्णेय, शीतल वार्ष्णेय, आदित्य तिवारी आदि उपस्थित रहें।
संवाददाता राजू ( अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश )
COMMENTS