धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी महाबीर सिंह रागंड का बिकासखंड थौलधार ( development block ) में हुआ रोड़ शो जो उनियाल गाँव से कडींसौड पहुंचा है
उसके बाद न्याय पंचायत इडियान के मैडंखाल बाजार में उनके समर्थक श्री मालचंद महर आलोक जुयाल महेश रावत राजेंद्र रागंड सतपाल भंडारी बीरेंन्द्र चौहान कलम सिंह आदि समर्थकों ने जनसभा का आयोजन किया ( organized a public meeting ) जिसमें महाबीर सिंह रागंड ने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया ( thanks to the supporters ) .
उनके पक्ष में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ( District Panchayat Vice President ) श्री भोला सिंह परमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवेश्वरी जुयाल गोबिंद प्रसाद नौटियाल पवन रावत जयैंद्र सिंह पडियार ने जनता से महाबीर सिंह रागडं के पक्ष में वोट देने की अपील की और जनता को भरोसा दिलाया ( assured the public ) की रागंड जी जीता कर भेजोगे तो अवश्य धनोल्टी का बिकास होगा इस कार्यक्रम में भा ज पा व काँग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ( workers ) ने महाबीर सिंह रागंड को अपना समर्थन दिया ( supported ) .
COMMENTS