पहल सुकून की संस्था ने इस्कॉन मंदिर के भूखंड दानदाता की स्मृति में बांटे कंबल, स्कूल बैग, फल.
"पहल सुकून की" संस्था ने आज भगवान नगर, बिहारी नगर, अवतार नगर, वैदिक विहार, महेंद्र नगर स्थित सभी मलिन बस्ती व पाठशाला सार्थी-2 पर श्रीमती अनिता वार्ष्णेय भिड़े-श्री माधव भिड़े जी द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री डा. महेश्वर प्रसाद वार्ष्णेय जी की त्रयोदशी संस्कार पर सभी जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, फल (सेब व केला) और सभी जरूरतमंद परिवारों को गरम कम्बल का वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्थापक कपिल वार्ष्णेय ने सभी बच्चों व बड़ों के समक्ष अपने दादा जी की इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर, अलीगढ़ के लिए भूखंड दान का व्याख्यान किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखवाया। इस मौके पर पहल सुकून की टीम से दीक्षा जादौन, पीयूष ठाकुर, शिवम आर्या, सलोनी, काजल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता राजू ( अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश )
COMMENTS