स्टोरी मिरर मुंबई द्वारा डॉक्टर बृजेश हुए सम्मानित
स्टोरी मिरर मुंबई द्वारा आयोजित स्कूल लेखन प्रतियोगिता सीजन-3 में डा बृजेश महादेव ने प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया. स्टोरी मिरर के सह संस्थापक एवं सीईओ बिभुदत्ता ने कहा कि आपकी कल्पना शक्ति आपको आगे ले जा सकती है। स्कूल लेखन प्रतियोगिता सीजन 3 में डॉ बृजेश द्वारा कल्पना शक्ति का उपयोग करके प्रभावित करने वाली सुंदर रचना स्टोरी मिरर को पसंद आई जिसके फलस्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि डॉक्टर बृजेश महादेव स्टोरी मिरर के द्वारा साहित्यिक लेफ्टिनेंट एवं साहित्यक कैप्टन के रूप में सम्मानित किए जा चुके हैं. डॉ बृजेश जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी भी हैं. इस अवसर पर विकासखंड के प्रभारी अजय यादव नगवा, जय श्री विश्वकर्मा चतरा, राजेंद्र प्रसाद सिंह घोरावल, सरिता जैसवार रावटसगंज, सुमन सिंह चोपन, मनीषा सिंह म्योरपुर, रामगोपाल यादव बभनी एवं रामकुमारी दूद्धी सहित सभी साहित्यिक मित्रों द्वारा बधाई दी गई. लेखन के क्षेत्र में डॉक्टर बृजेश महादेव एक दशक से सक्रिय हैं और इस दौरान कविता कहानी और विविध विधा में दर्जनों पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं.
COMMENTS