सोनभद्र। एसबीआई राबर्ट्सगंज शाखा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर योजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सोनभद्र को स्मार्ट क्लास प्रदान किया गया। मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा कुमारी को स्मार्ट प्रोजेक्टर,यूपीएस प्रदान किया।
गणमान्य अतिथि तथा बैंक के अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैंक के स्टाफ उप प्रबंधक आदर्श, आरएमएमई तरुण साहू, मनीषा गुप्ता तथा प्रमोद उपस्थित थे।
बच्चों को नई तकनीकी व नए प्रोजेक्टर के माध्यम से पठन-पाठन में सरलता आए और वह अपने उज्जवल भविष्य में आसानी पूर्वक बिना कठिनाइयों के पठन-पाठन कर सके इसी दौरान वहां मौजूद प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी द्वारा अन्य समस्याओं व उनके निवारण के लिए जानकारी ली गई वही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित आदेश के क्रम में विद्यालय पठन-पाठन संचालित होने पर प्रोजेक्टर का प्रयोग किया जाएगा।अध्यापिका प्रियंका यादव, प्रतिमा सिंह, कुसुम व राजू सिंह के उपस्थिति में स्मार्ट प्रोजेक्टर व यूपीएस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को दिया गया।
COMMENTS