कस्बा बांसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी फूल सिंह यादव लखनपुरा रामजीवन यादव बार जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह यादव अवतार यादव प्रधान अंधेर जगदीश प्रधान नंदनवार रामजीवन हंसपुर जगदीश आलापुर काशीराम बड़वार मेघराज आलापुर शिशुपाल सिंह यादव सुरेश यादव राघवेंद्र पठेले लाखन सिंह यादव आशीष पठेले सूरज यादव नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिया
गांव-गांव पहुंचे सपा कार्यकर्ता,
ललितपुर विधानसभा चुनाव में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अब समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। जहां एक ओर दर्जनों ग्रामीण अंचलों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया गया, तो वहीं क्षेत्रों में चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ भी किया गया।
ललितपुर के सर्वार्गीण विकास के लिए समाजवादी पार्टी ने रमेश कुशवाहा को ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए रमेश कुशवाहा से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुये समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
COMMENTS