मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुँचे चांदोन
मुख्यमंत्री ने कहा उनका जीवन कमजोर वर्ग के कल्याण,सेवा, अनुशासन का अध्याय था ।
दर्शन का जीवन तो समाज के लिए ही है : शिवराज सिंह चौहान.
मुख्यमंत्री ने चौधरी नारायण सिंह जी की स्मृति में किया वृक्षारोपण.
सपत्नीक मुख्यमंत्री ने गायत्री मंत्र से छोड़ी आहुति, भवन का किया शिलान्यास
स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की स्मृति में किया 2 मिनट का मौन धारण .
दूधी सिंचाई परियोजना एवं डैम डोकरी खेड़ा डैम की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए किया कलेक्टर को निर्देशित.
उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान ने बनखेड़ी के चांदोन गांव पहुँचकर दर्शन सिंह चौधरी के पिता स्व श्री नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह के पिता स्व श्री नारायण सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ चांदौन पहुंचे। जहाँ सर्वप्रथम निवास पर पहुँच कर उन्होंने परिवार जनों से बैठकर सांत्वना दी। जिसके बाद सपत्निक गायत्री मंत्र से आहुति छोड़ी एवं मंच से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चौधरी नारायण सिंह जी का सार्थक जीवन है जिनका सरल स्वभाव हो सेवा का भाव हो भारतीय संस्कृति एवं हिंदुत्व के भाव उनके रोम रूम में रमे थे। और जीवन भी उन्होंने पूरा जिया । 82 वर्ष तक वह इस दुनिया में रहे । यशस्वी जीवन उन्होंने जिया । मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः । न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः कहते हुए कहा कि आत्माको शस्त्र काट नहीं सकते, आग जला नहीं सकती, जल गला नहीं सकता और वायु सूखा नहीं सकता हम केवल शरीर मात्र नहीं हैं हम एक आत्मा हैं । आत्मा अजर अमर सत चित आनंद स्वरूप है । यह वास्तविक स्वरूप है हमारा, इसलिए चौधरी साहब भले ही भौतिक शरीर से हमारे बीच में न हो परन्तु आज हम यहां पर बैठकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं वह जहां भी हैं वहां से हमें आशीर्वाद दे रहे । दर्शन का जीवन तो समाज के लिए ही है सत्कर्म और अच्छे कर्म जो करता है उसका यश और कीर्ति भी लगातार बढ़ती रहती है । जीवन को हम सार्थक और सफल बनाएं। मैं चौधरी नारायण सिंह जी के चरणो में प्रणाम करता हूं । भगवान ने उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दिया ही है । फिर भी लौकिक रीति है भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को स्नेही जनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
दूधी नदी पर डैम इस क्षेत्र की महती आवश्यकता है बीच में कुछ कारणों से कार्य रुक गया था। शीघ्र ही दूधी सिंचाई परियोजना को गति प्रदान करते हुए दूधी नदी का डैम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने की बात कही । इस अवसर पर ठीक 11:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ किरार धाकड़ भवन चौहान का शिलान्यास किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपये की राशि दिए जाने की घोषणा की । जिसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चौधरी नारायण सिंह जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया । तदोपरांत उपस्थित लोगों ने मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना । जिसके पश्चात प्रस्थान करते समय मुख्यमंत्री जी ने जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को दूधी नदी पर डैम डोकरी खेड़ा डैम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया ।
COMMENTS