हादसे में बाल-बाल बचे सोजत डिप्टी ः
अचानक आई नील गाय कार से टकराई, डिप्टी हुए घायल, नील गाय की मौत .
पाली जिले के सोजतरोड-मांडा के बीच सोमवार शाम को अचानक तेज स्पीड में आई नील गाय रोड क्रॉस करते सोजत सिटी के डिप्टी डाॅ हेमंत जाखड़ की कार से टकरा गई। हादसे में डिप्टी को मामूली चोट आई वही नील गाय की मौत हो गई। हादसे में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हुआ यूं कि सोमवार शाम को मारवाड़ जंक्शन में आयोजित फ्लैग मार्च प्रोग्राम में SP राजन दुष्यंत व CO सोजत हेमंत जाखड़ भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद डिप्टी अपनी कार से गनमैन व ड्राइवर के साथ सिरियारी होते हुए सोजत की तरफ आ रहे थे। इस दौरान मांडा-सोजत रोड के बीच तेज स्पीड में रोड क्रॉस कर रही नील गाय उनकी कार की फाटक से टकरा गई। जिससे कार पलटते-पलटते बीच । हादसे में डिप्टी जाखड़ चोटिल हो गए। सोजत रोड हॉस्पिटल से उपचार लेकर सोजत के लिए रवाना हुए। हादसे में डिप्टी की कार का शीशा टूट गया, फाटक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि नील गाय की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी व सोजत क्षेत्रवासी डिप्टी से मिलने पहुंचे।
COMMENTS