इंतज़ार ख़त्म! आज शाम को रिलीज़ होगी नवीन की “अनटोल्ड स्टोरी इन लॉकडाउन” फ़िल्म.
दर्शक बेचैनी से फ़िल्म की डेट का इंतज़ार कर रहे थे, जो इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है। राजस्थान फिल्म रत्न अवार्ड के लिए चयनित हुई फिल्म “अनटोल्ड स्टोरी इन लॉकडाउन”।
सोमवार 31 जनवरी को शाम 6 बजे आएगी यूट्यूब चैनल “कटारा फिल्म्स” पर रिलीज होने वाली है। निर्देशक नवीन कटारा ने रिलीज़ डेट व टाइम का एलान कर दिया है, जिसकी जानकारी विशाल ठागरिया ने सोशल मीडिया में शेयर की। उक्त फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप व निर्माता नवीन कटारा है। जबकि द्वितीय लीड देवली निवासी सिद्धार्थ मीणा निभा रहे हैं। वहीं देवली गांव के मुरारी लाल विलन के रोल की भूमिका अदा कर रहे हैं। विशाल ठागरिया ने बताया कि उक्त फ़िल्म मध्यम वर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके जरिए कोरोना काल के लॉकडाउन में मध्यम वर्गीय परिवार पर गुजरी स्थिति तथा परेशानियो का जिक्र किया गया है।
रविवार को दौसा क्लब अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा, सचिव अटल खूंटेटा, सदस्य ध्रुवंश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह पीपलखेड़ा, युवा नेता लोकेश पीपलखेड़ा की मौजूदगी में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं लेखक नवीन कटारा, स्पॉन्सर हेमसन एंटरप्राइज, ममता शेट्टी, ज्योति प्रभु, बाल कलाकार अमन कटारा, सुरेश देवंडा, शिदार्थ मीना, पपलेश शर्मा, सरजीत सिंह, निक्की का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया गया।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक, तहसील देवली}
COMMENTS