सोनभद्र ।लायंस क्लब राबर्ट्सगंज के सौजन्य से लायन्स भवन में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक माह 26 तारीख को हो रहा है, जिसके अंतर्गत आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 223 मरीजों की जांच हुई ।उनमें 49 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित कर बस द्वारा चित्रकूट ले जाया गया । 174 मरीजों में 136 मरीजों को चश्मा दिए गए । और सभी को दवा मुफ्त दिए गए ।
'नेत्रदान महादान' लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने बीड़ा उठाया है कि अधिक से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क करा कर अपने क्षेत्र की जनता को राहत दिया जाए । लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि विगत 26 नवंबर से इस कैंप को प्रारंभ किया गया है, अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा रहे हैं ।आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर 26 फरवरी के दिन आयोजित है। क्षेत्र वासियों से अपील है कि जिन्हे भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने हैं। वह 26 फरवरी को प्रातः 9 बजे अवश्य कैंप में उपस्थित हो। जिन मरीजों को यहां से चित्रकूट ले जाया गया है ,उन्हें आने जाने का मार्ग व्यय, भोजन ,रहने की सुविधा , ऑपरेशन सभी मुक्त किया जाता है । इस कैंप में पीडीजी लायन हरीश अग्रवाल,जोन चेयरपर्सन दया सिंह, अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, संगम गुप्ता,अमित जायसवाल, अशोक गुप्ता आदि सदस्यों ने इसमें सहयोग कर कार्यक्रम को संपन्न कराया। नेत्र चिकित्सा शिविर के चेयरमैन पवन जैन के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर परम्परानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण अध्यक्ष किशोरी सिंह ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
COMMENTS