सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर में बीती रात ओम ज्वेलर्स प्रोपराइटर पवन सेठ नियर संस्कृत महाविद्यालय के समीप स्थित दुकान में सटर को चाड़कर के लगभग 10 लाख के सोना चांदी वह जेवरात चोरी चले गए हैं । व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा लगा रखा है।
अखबार की गाड़ी लगभग पौने तीन बजे पेपर उतारने पहुंचा, गाड़ी को देखकर चोर भागने में सफल हो गया। पेपर के गाड़ी ड्राइवर ने बोर्ड पर लिखें, फोन पर चोरी की सूचना दी। पवन सेठ तुरंत दुकान पर आए,अपने सी सी कैमरा में देखा, जिसमें 11 -12 लोग दिखाई पढ़ रहे हैं।
एक को छोड़कर सभी ने मुंह पर कपड़ा लगा रखा है । मालिक पवन सेठ ने बताया कि लगभग 2 किलो चांदी 50 ग्राम सोना, सोने व चांदी के जेवरात ,डेढ़ लाख लगभग नगद चोरी में गए हैं । विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना अनुसार चंदौली के नम्बर की एक ही प्रकार के छ सात मोटरसाइकिल सुबह उस गली से गुजरे हैं। घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ मौके का मुआयना कर रहे हैं ।अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंखाल रहे हैं,पीछे एक खेतों में उनको एक चांदी के जेवरात गिरे हुए मिले हैं ।आसपास के लोगों को कैमरे में पहचान कराया जा रहा है। अभी किसी भी प्रकार का कोई क्यू नहीं मिला है। सर्राफा व्यवसायी के अध्यक्ष मिठाई लाल सोनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है, चोरी का पता लगाकर चोरी गए सामान को शीघ्र बरामद करें।
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के बैठक में हमेशा कहा गया हैं कि चोरी की घटना बढ़ रही हैं, चक्रमण बढ़ाया जाय। लेकिन सभी कोरम बैठक तक ही रहते हैं।
COMMENTS