सिकराय मे मंहगाई के विरोध में कांग्रेस की बैठक आयोजित। सिकराय। उपखण्ड सिकराय के कड़ी कोठी रोड पर स्थित अग्रवाल घर्मशाला में ब्लांक काग्रेस कमेटी सिकराय के काग्रेंस कार्य कर्ताओं की 12 दिसम्बर को महंगाई के विरोध में जयपुर में आयोजित होने वाली रेली के सम्बन्ध में तैयारी बैठक हुई।
जिसमें ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को रेली की जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई के बिरोध में कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में रैली करने का निर्णय लिया है उन्होने कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है जिससे गरीब लोगों का जीना दूभर हो गया है। ओर केन्द्र की मोदी सरकार ने देश गिरवी रखने की तैयारी कररहीहै। ओररेली मे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पंचायत वाइज जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड जिलाप्रमुख हीरालालसेनी ब्लांकअध्यक्ष शिवराममीना आदि ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया ।इसअवसर पर बैठक में प्रधान दोसा प्रहलाद मीना प्रधान सुलतान बेरवा पूर्व प्रधान साबो देवी खेमराज मीणा ब्रदीप्रसाद मीणा भजनलाल मीना बनवारी लाल चांदेरा ओमप्रकाश गुप्ता पूर्व उप प्रधान केलाश मीना प्रकाश मूडिखेड़ा कमलेश मीना मेघचन्द मीनासीमला लालाजोशी बाबूलाल सोनी रंगलालसेनी वीःडी जैमन मुकेश सेन राजेन्द्र खेड़ापति मोनू विनोद योगी हेमराज सारिया मेधराम गनीपुर हरकेश गनीपुर सहित ब्लॉक के सैक़ड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
COMMENTS