सिरमौर : दिनांक 03-12-2021 दी हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शांखा लाना चैता कि और से धमतन गांव में वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया |
इस शिविर में गांव के लगभग 70 लोगों ने भाग लिया | इस शिविर के माध्यम से शाखा प्रबंधक
श्री हमिंदर ठाकुर तथा लिपिक अमित राणा ने वहां उपस्थित लोगों को बैक की विभिन्न
योजनाओं जैसे एफडी, आरडी, लखपति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति
बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे किसान
क्रेडिट कार्ड वाहन ऋण योजना गृह ऋण योजना, PMEGP आदि के बारे में जानकारी दी गई
साथ ही ऋण के समय पर भुगतान कराने के फायदे भी बताए | इसके अतिरिक्त शाखा प्रबंधक
ने ऑनलाइन लेन-देन पर अधिक बल दिया | इसके लिए उन्होंने हिमपेसा तथा
अन्य डिजिटल माध्यमों के बारे में लोगों को अवगत कराया और आजकल हो रही ऑनलाइन
धोखाधड़ी से बचने बारे में भी लोगों को जानकारी दी |
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS