उत्तराखंड कानूनगो संघ अपनी 9 सूत्रीय लंबित पड़ी मांगों को लेकर 1/11/ 2021 से काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं कानूनगो संघ के सह मंत्री श्री गंगा प्रसाद पेटवाल का कहना है कि सरकार हमारी 9 सूत्रीय लंबित पड़ी मांगों पर कोई सुध नहीं ले रही हैजिसके चलते हम 1/11 /2021 से काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं श्री पेटवाल जी का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो कानूनगो संघ अपनी मांगों को लेकर उचित कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा .
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS