नगर पालिका में 316 लाभार्थियों को मिला मालिकाना हक के पट्टे.
Tonk, Deoli :- राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को नगरपालिका सभा भवन में पट्टा वितरण किया गया। इस दौरान 316 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए।
अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल व पार्षदों ने एक दिन में 316 पट्टे (69-क के 44, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 28, कृषि भूमि नियमन के 142 तथा 102 पट्टे नगरपालिका की विभिन्न योजनाओं) वितरण किया। कई परिवार गत काफी वर्षो से अपने आशियाने का पट्टा लेने के लिए भटक रहे थे, जिन्हें अब मालिकाना हक मिला हैं। नगरपालिका देवली के कार्मिकों, पार्षदो के सहयोग से घर-घर जाकर पट्टे से वंचित परिवारों का सर्वे किया गया तथा उनसे वांछित दस्तावेज लेक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका मण्डल देवली के पार्षदो व कर्मचारियों के सहयोग से नगरपालिका को ओर से आज तक एक हजार से अधिक पट्टों का वितरण किया गया है। इससे नगरपालिका को करीब 2 करोड़ रुपए की आय भी हुई है। अभियान का द्वितीय चरण 16 जनवरी 2022 से शुरू होगा, जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। इस अवधि में अधिक से अधिक संख्या में पट्टे प्राप्त करने हेतु आमजन से अपील की गई। कार्यक्रम में पार्षद भीमराज जैन, रामनिवास मीणा, पकंज जैन, कुन्दनमल नथैया, सत्यनारायण सरसडी, अमित शर्मा सहित थे।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS