आज प्रातः दिनांक 20-11-2021 को SIU टीम सिरमौर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चुनवी के पास नोहराधार - हरीपुरधार रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक राह चलते व्यक्ति के कब्जे से 1.587 किलोग्राम चरस /सुलफा बरामद की है ।
यह व्यक्ति कुपवी, जिला शिमला का रहने वाला है जो रात के अंधेरे में पैदल अपने साथ एक कैरी बैग ने इतनी भारी मात्रा में चरस ले जा रहा था । इस व्यक्ति के खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की नोहराधार चौकी मे मुकदमा दर्ज किया गया है मुकदमा की तपतीश जारी है । पिछले 3 दिन में यह SIU टीम सिरमौर की नशे के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी मार है । 18.11.2021 को ददाहु में 11.11 ग्राम चिट्टा 19.11.2021 को नोहराधार में 3.551 KG चरस और 20.11.2021 को नोहराधार चौकी के अंतर्गत ही 1.587 KG चरस बरामद की है ।
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS