सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गलत साइड पर आकर बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। मौके पर ही कार सवार महिला समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया
यूपी के सोनभद्र जिले में बुधवार दोपहर रफ्तार का कहर नजर आया।
वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मधुपुर के पास कम्हरिया गांव में बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार चालक की हालत गंभीर है। काफी कोशिशों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त हो सकी। मृतकों में पत्नी पी ज्योति(45)फुलेला कृष्ण मूर्ति व पति फुलेला कृष्ण मूर्ति निवासी सिंगरौली के रूप में शिनाख्त हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
COMMENTS