*कर्मचारियों के लिए सरकार से ग्रांट मांगेगी एचआरटीसी*
रिपोर्टर-(जतिन कुमार )खबर शिमला से
एचआरटीसी कर्मचारियों के वित्तीय मसले सुलझेंगे। एचआरटीसी कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन सरकार से ग्रांट मांगेगा। सरकार से ग्रांट मिलने के बाद एचआरटीसी के कर्मचारियों को लंबित वित्तीय लाभ जारी किया जाएगा। इससे करीब 11 हजार कर्मचारियों को राहत मिलने के आसार है। कर्मचारियों के वित्तीय लाभ जारी करने की मांग को लेकर एक बार फिर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश संयुक्त समन्वय समीति जेसीसी पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एमडी एचआरटीसी से मिला और वित्तीय लाभों को जारी करने की मांग की। इस मौके पर निगम प्रबंधन ने जेसीसी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कर्मचारियों के वित्तीय लाभ को जारी करने के लिए प्रबंधन प्रदेश सरकार से ग्रांट मांगेगा और ग्रांट मिलने के बाद प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के वितीय लाभ जारी किए जाएंगे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समीति महासचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि निगम प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि कर्मचारियों के वित्तीय लाभ जारी किए जाएंगे लेकिन कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में चालक परिचालकों व पीसमील कर्मचारियों व अनुबंध काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को राहत दी है। उन्होंने बताया कि निगम प्रबंधक ने जेसीसी का आश्वस्त किया है कि निगम के सभी चालक व परिचालकों को हर माह की 22 तारीख को नाइट ओवरटाइम जारी किया जाएगा और माह की पहली तारीख को वेतन भी जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निगम प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि पीसमील कर्मचारियों कर्मचारियों को इसी माह की 25 या 26 तारीख तक अनुबंध पर लिया जाएगा। बैठक में जेसीसी अध्यक्ष प्यार सिंह, उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, महासचिव खमेंद्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी संजय प्रवाल, जगदीश ठाकुर, पूर्ण चंद, समर चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा
176501
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS