टिहरी : आज बिकासखंड थौलधार के कंडीसौड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सी एस आर के माध्यम से आखों के शिविर का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन थौलधार प्रमुख प्रभा बिस्ट के द्वारा किया गया हैं जिसमें क्षेत्र के बहुत लोगों नेअपना परीक्षण करवाया व निर्मल आश्रम ॠषिकेश में ऑपरेशन हेतु 40/50मरीजों को भी भेजा गया है .
और डाँक्टरों द्वारा उचित इलाज का भरोसा दिलाया गया है इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व क्षेत्रय जनता उपस्थित रहें.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS