सोनभद्र । श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी का जयंती समारोह विजयगढ़ वाटिका में मनाया जा रहा है।
प्रथम चरण में मेंहदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुआ। यह सभी कार्यक्रम श्रीमती चित्रा जालान, श्रीमती मनीषा अग्रवाल,श्रीमती अंजू सांवरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में सिद्धि जालान प्रथम ,मुस्कान खेमका द्वितीय रही। व्दितीय ग्रुप में प्रथम प्रगति सांवरिया, द्वितीय सारिका जैन, तृतीय प्रीति जैन रही।
पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में अदिति जैन प्रथम,अनन्या केजरीवाल व्दितीय, काव्या अग्रवाल तृतीय रही। व्दितीय ग्रुप में मुस्कान खेतान प्रथम, खुशी खेमका व्दितीय,स्वास्तिक जैन तृतीय रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में निक्की जैन प्रथम,निष्ठा जैन व्दितीय, ईशू जैन तृतीय रही ,व्दितीय ग्रुप में अमन जैन प्रथम, पिहू जैन व्दितीय, खुशी खेमका तृतीय रही।
इस कार्यक्रम पवन कुमार जैन,नरेन्द्र झुनझुनवाला, राजेश बंसल,धर्मराज जैन,प्रदीप खेतान, विमल अग्रवाल, श्याम खेमका,मनोज परशुरामपुरिया,श्रीमती राधारानी अग्रवाल, राकेश जैन,दिनेश जालान भी उपस्थित रहे।
COMMENTS