जमीन घेराव की शिकायत पर माले के टीम पहुँची गरीबो के पास-राजेश सिन्हा
मोहनपुर थाना पचम्बा खाता नंबर पांच प्लॉट नंबर 263 जो कार्मेल स्कूल के आगे मेन रोड पर है, लगभग 3 एकड़ जमीन का घेराव बड़ी तेजी से हो रहा है,ज्ञात हो कि कोर्ट में उस जमीन का मामला चल रहा है,उसके बाद भी तेजी से कार्य चल रहा है।
माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेता उज्जवल साव आस पास लोगो की शिकायत पर जमीन पर गए,उन्होंने देखा कि बड़ी तेजी से दीवाल उठाया जा रहा है,राजेश सिन्हा ने कहा कि लगभग 50 साल से वहाँ दर्जनों झोपड़पट्टी है कई गरीब-दलित मजदूर वर्ग के परिवार भी वहाँ रहते है,जमीन किसका है,यह जांच का विषय है इसके लिए उपायुक्त महोदय के साथ सभी संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया जाएगा,जिसमे जमीन की जाँच के साथ दलित गरीब को न उजाड़ने की बात भी लिखी जाएगी।
श्री सिन्हा सभी घरों में खुद जा कर मिले बयान भी लिया है,रहने वाले कहते है कि मेरा क्या होगा मेरा तो कोई नहीं है,चुनाव के समय जो प्रतिनिधि वोट मांगने गए थे वह भी अभी नजऱ फेर कर निकल जाते है। श्री सिन्हा ने बताया कि कई एग्रीमेंट धारी ने माले कार्यलय में पास पेपर जमा किए है। इसका जाँच करवा के आगे पेपर बढ़ाया जाएगा,ऐसे कई एग्रीमेंट धारी माले से संपर्क कर रहे है।
माले नेता उज्जवल साव ने कहा गिरिडीह में जब जब गरीब,दलित,दबे कुचले पर कहर बरसेगा भाकपा माले हमेशा जनता के साथ खड़ा मिलेगा,गिरिडीह में कही भी ऐसा प्रोबलम हो तो बिना किसी संकोच के माले के पास हमलोग 24 घंटे जनता के साथ खड़े मिलेंगे।
COMMENTS