बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा मिलेगी तभी वृद्धजनों का सम्मान सम्भव - मीणा
- यूथ रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने वृद्धजनों का सम्मान किया
मेहंदीपुर बालाजी
कस्बे में टोडाभीम रोड के पास स्थित श्रीबालाजी वृद्धजन आवास गृह में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह मनाया गया। जहां अतिथियों ने वृद्धजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा ने कहा कि परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, इसके लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की पूंजी होते हैं, जिन्हें संजोकर रखना हमारा दायित्व बनता है.
भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहा जब तक हम परिवार के बच्चों में संस्कार भाव विकसित नहीं करेंगे, तब तक वे बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं सीखेंगे। इसके लिए बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ संस्कार भाव की सीख देने वाली शिक्षा दिलाना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि चाहे हम काम-धंधे या नौकरी-पेशा में कितने भी बड़े ओहदे पर पहुंच जाए, लेकिन माता-पिता के लिए हम हमेशा बच्चे ही रहेंगे। उन्होंने वृद्धजन आश्रम के लिए 5 लाख का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मीणा सीमला सरपंच शिवचरण योगी ने कहा जिस प्रकार हम भगवान की सेवा पूजा करते हैं उसी प्रकार हमें माता-पिता की भी सेवा करनी चाहिए।
इससे उनका पुण्य फलदायी आशीर्वाद हमें मिलता है। कार्यक्रम में भाजपा नेता भागीरथ सिंह उदयपुरा, यूनिवर्सल कॉलेज के प्राचार्य हंसराम गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सक्षम संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री कमल कुमार, लाखनसिंह उदयपुरा, कांग्रेस नेता सत्येंद्र शर्मा, यूथ रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के कृष्ण वल्लभ, नवल गुर्जर, हाकिम सिंह पावटा समेत कई लोग मौजूद रहे।
COMMENTS