जिले के समस्त पीएससी के चिकित्सकों को किया गया प्रशिक्षित
सोनभद्र। 29 अक्टूबर जिला संयुक्त चिकित्सालय लोड़ी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित 15 दिवसीय ओरल हेल्थ ट्रेनिंग प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव की मौजूदगी में हुआ प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों को मुंह व दांत में होने वाली बीमारियों का कैसे इलाज करें और इन रोगों का किस तरह बचाव किया जा सकता है आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव ने बताया कि गुटखा व तंबाकू खाने वाले लोगों के मुंह व दांत में कैंसर सहित तमाम तरह की बीमारियां हो जाती है जिसका इलाज केवल डेंटल सर्जन ही करते थे लेकिन अब इस रोगों का उपचार स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर भी कर सकेंगे इसी को लेकर जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया ताकि स्वास्थ केंद्रों पर आने वाले मरीजों का उपचार समुचित तरीके से किया जा सके।
COMMENTS