देवरिया :- 04 सितम्बर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में प्रोसेस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी लोकेश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने विभागों से अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में मामलों को संदर्भित करें ताकि लोक अदालत के दिन अधिक संख्या में मुकदमों का निस्तारण किया जा सकें।
समस्त थानों से चार्जशीट एवं मोटर दुर्घटना बीमा से संबंधित प्रपत्रों को समय से न्यायालय में भेजा जायें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुर्य कांतधर दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश रवि नाथ के निर्देशानुसार प्रोसेस कमेटी की बैठक आहूत की गयी जिसके अंतर्गत समस्त थानों से संबंधित मामलों में नोटिस भेजने के संबंध में समीक्षा की गयी।
उन्होंने कहा कि अभी से समस्त थाने अपने कार्यालय से वादों को निस्तारित करने हेतु न्यायलय से संबंधित प्रपत्र भेजकर लोक अदालत के दिन अपने मामले को संदर्भित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि प्रोसेस कमेटी के अंतर्गत समस्त थानों के पुलिसों को निर्देशित किया कि भेजे गये नोटिसों का तामिला समय से कराये ताकि लोक अदालत के दिन अत्यधिक संख्या में मामलों का निस्तारण किया जा सकें। इस प्रोसेस बैठक में उन्होंने अधिकाधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु मामलों को संदर्भित करने हेतु आहवान किया।
इस प्रोसेस बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तहरीम खान अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहें।
COMMENTS