दिवंगत डीलर सुबोध सिंह की याद में राजपूत समाज के लोगों ने किया वृक्षारोपण ! उनके अधूरे सपने को समाज भरपाई करने का करेगी काम .
बेंगाबाद :समाजसेवी सह डीलर स्वर्गीय सुबोध सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। विदित हो कि सोमवार को स्वर्गीय सिंह के पैतृक निवास झलकडीहा बेंगाबाद गिरिडीह गांव में 12 वीं का श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोगों का जुटान हुआ है। श्राद्ध कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का द्योतक है कि डीलर सुबोध सिंह ना सिर्फ राशन कार्ड धारी के चहेता थे बल्कि राजपूत समाज, स्थानीय लोगों व सामाजिक संगठनों के बीच भी उनकी गहरी पैठ था यही कारण रहा कि धनबाद के जलेश्वर सिंह कमलेश्वर सिंह और राजेश्वर सिंह भी उनके श्राद्ध कार्यक्रम में ना सिर्फ शरीक हुए बल्कि स्व० डीलर सुबोध सिंह के स्मृति को हमेशा के लिए संजोए रखने हेतू उनके पुत्र के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किए। स्व० सुबोध सिंह के पुत्र ने भी अपने पिता के गरिमा को बरकरार रखा और उन्होंने ना सिर्फ श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को शानदार तरीके से लजीज भोजन कराया बल्कि दिल खोल कर दान पुण्य भी किया । स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में इस तरह का भव्य श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित होते उस इलाके में नहीं देखा गया था। राजपूत समाज के दिलीप सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डीलर स्वर्गीय सुबोध सिंह की फिलहाल समाज में इनकी भरपाई नहीं की जा सकती है उनकी सोच और जज्बा को राजपूत समाज कभी भी नहीं भूल सकते हैं उनके अधूरे सपने को समाज भरपाई करने का अथक प्रयास करेगी ! वही बारी बारी से दिवंगत स्वर्गीय सुबोध सिंह की तस्वीर पर पुष्प देकर श्रद्धा सुमन अर्पित की !मौके पर जलेश्वर प्रसाद सिंह कमलेश्वर सिंह राजेश प्रसाद सिंह सुरेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह नवल किशोर सिंह नरेश सिंह सुरेंद्र सिंह विनय सिंह विपिन सिंह एएसआइ बीके सिंह मिथिलेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश प्रसाद सिंह नवल किशोर सिंह अवधेश सिंह अधिवक्ता के अलावे गिरिडीह धनबाद देवघर बोकारो रांची कोडरमा सहित कई जिलों से राजपूत समाज के लोग मौजूद थे!
प्रगति मीडिया संवाददाता दिलीप सिंह
COMMENTS