आज दिनांक 26 सितंबर को शहर के होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल पर सांतवा देवरिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, कोविंड के सभी नियमों का पालन करते हुए ,
छात्र, छात्राओं को तीन ग्रुप में बांटकर अलग अलग पेपर सेट करके परीक्षा संपन्न कराया गया।
ग्रुप ए में कक्षा एक से आठ, ग्रुप बी में हाई स्कूल और ग्रुप सी में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया गया। परीक्षा का समय डेढ़ घंटा निर्धारित किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति ने आगंतुकों को जलपान कराया।
इस दौरान आयोजन समिति के मनउवर अली बागी, जियाउल हक अंसारी, गोविन्द चौरसिया, अज्जु वारसी, फैसल चिश्ती, जुनैद हुसैन, रविन्द्र त्रिपाठी, रवि जायसवाल, उमैर हुसैन, एसके
श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अध्यापिकाओं में मुख्य रूप से शहनुमा खान, काजल सिंह, रुबीना खातून, कायनात लारी, जेबा महताब, आलिया फातमा, नूर सैयदा, खुशनुमा, शिफा लारी, कीर्ति मिश्रा, फरहीन, आफरीन, संगीता उपस्थित रहीं।
शिवांगी सिंह और शबनम खातून ने परीक्षा का संचालन किया।
COMMENTS