मानव एजुकेशन ट्रस्ट के तहत निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन बदवारा पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के द्वारा
गिरिडीह/बेंगाबाद दीपक कुमार वर्मा
बेंगाबाद : कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बदवारा पंचायत के बरमनबहियार और पिपरीटांड गांव में सोमवार को मानव एजुकेशन ट्रस्ट के तहत निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन बदवारा पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ! इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की विकास नहीं हो सकती है उन्होंने कहा कि कोविड 19 का टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है ,अफवाह से बंचे, मास्क पहने और अपनी बारी आने पर, कोविड टीका जरूर लगवाएं!कहा कि ट्रस्ट की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा, बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है!जो सराहनीय है! संस्था के प्रखंड कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार और लालू कुमार ने कहा कि 0 से 12 साल की बच्ची की निशुल्क शिक्षा दो घंटा कोचिंग सेंटर के द्वारा दिया जाएगा सभी बच्ची को 25-25 की बोर्ड पेपर एवं एक लाख की बीमार बच्ची के परिवार का इलाज के लिए दिया जाएगा सभी वार्ड में एक टीचर का बहाली किया जाएगा मौके पर शिक्षिका शबिला खातुन अनवर अंसारी बबिता वर्मा चन्द्रेव वर्मा समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे।प्रगति मीडिया न्यूज़
प्रगति मीडिया गिरिडीह बिहार
दीपक कुमार वर्मा पत्रकार
COMMENTS