ललितपुर
रक्षाबंधन पर्व के साथ ही भुजरिया विसर्जन करती हुई महिलाओं ने सतरंगी सावन को विदाई दी ।
ग्राम बांसी मे गांव में भुजरिया विसर्जन के साथ ही सावन माह की विदाई दी गई ।......वहीं पुरानी पारंपरिक धरा भी नजर आयी लोगो ने सावन गीत भी गाए
भुजरिया विसर्जन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर महिलाओं के सतरंगी परिधानो से इंद्रधनुषी छटा का एहसास हो रहा था.... नगर व कस्बा में जगह-जगह परंपरागत मेले का आयोजन
कोरोना गाइड लाइन में बंदिश कम होने के कारण हुआ लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया
वही नाग पंचमी पंचमी को बोई गई भुजरिया का विसर्जन किया ।
पारंपरिक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ का चलते खासा रोनक रही ।
COMMENTS