युवक ने फन्दा लगाकर दी जान।
मेंहदीपुर बालाजी
थाना क्षेत्र के गांव भालपुर में एक युवक ने घर पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया की भालपुर गॉँव में एक युवक द्वारा फाँसी का फन्दा लगाने की सूचना पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने गोपीसहाय पुत्र जगदीश बैरवा उम्र 22 साल निवासी भालपुर थाना बालाजी को घर पर कपडे की रस्सी के सहारे पंखे से झूलता पाया पुलिस ने युवक को उतार कर अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सोंप दिया तथा बालाजी थाना पुलिस युवक के आत्म हत्या के कारणों की जाँच में जुट गई।
भरतपुर सांसद ने बालाजी दरबार में लगाई हाजिरी
मेहंदीपुर बालाजी
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी मैं इतवार को भरतपुर सांसद रंजीता कौली पहुंची जहां उन्होंने बालाजी महाराज, प्रेतराज सरकार, कोतवाल कप्तान भैरव,के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की । मंदिर के पंडितो ने सोसद को बालाजी महाराज के सोने के चोले का तिलक लगाया । सांसर ने बालाजी महाराज से देश में अमन चैन व कोरोना के खात्मे की मनौती मांगी इससे पूर्व भरतपुर सांसद के बालाजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की।
विधिक जागरुकता शिविर आयोजित।
सिकराय। विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार को अन्तराष्ट्रीय न्याय दिवस पर आंगन बाड़ी केन्द्र चार पर विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया शिविर में कार्यकर्ता सुनीता बोहरा ने बताया कि न्यायोचित न्याय पाना सभी का समान अधिकार है संविघान में सभी के लिए समान रूप से न्याय की.बात कही ह्रै न्याय के लिए किसी को भी वंचित नही.किया जा सकता है.
शिविर में विधिक समीति सचिव नितिन शर्मा ने कन्या भ्रुण ह्त्या व
COMMENTS